logo

अग्रसेन सेवा समिति सवाई माधोपुर की कार्यकारिणी की बैठक समिति कार्यालय पर हुई आयोजित

सवाई माधोपुर श्री अग्रसेन सेवा समिति सवाई माधोपुर की कार्यकारिणी की बैठक समिति कार्यालय पर आयोजित की गई इस दौरान कमलेश गोयल की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई। समिति के महामंत्री कुंज बिहारी गोयल ने सदन में प्रस्ताव रखा कि समाज में विभिन्न प्रकार की कुरीतियों ने जन्म ले लिया है। हम हमारे सांस्कृतिक मूल्यों, पूर्व में प्रचलित पद्धतियों, प्रथाओं, एवं परंपराओं को भूल चुके हैं। आए दिन विवाह विच्छेद की घटनाएं समाज में उग्र रूप लेती जा रही है। इन समस्याओं पर विचार विमर्श होना चाहिए। ओम प्रकाश मंगल ने सुझाव रखा कि विवाह आज भी वैदिक पद्धति से ही होते हैं। वेदों की ऋचाएं केवल सूर्य की साक्षी में ही पढी जा सकती हैं लेकिन मध्य रात्रि में विवाह पद्धति ने इसमें आसुरी भाव को भी जन्म ले लिया है विखंडन की स्थिति बढ़ती जा रही है। इसलिए वर्तमान में विवाह विच्छेद सामान्य सी बात हो गई है। उपस्थित सभी सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि पूर्व में हिंदू धर्म में दिन में पाणिग्रहण संस्कार का अत्यधिक महत्व था जो कालांतर में लुप्त होता चला गया। समिति की ओर से कुछ इस प्रकार के प्रयास किए जाने चाहिए कि लोग दिन में फेरे डालने की परंपरा प्रारंभ करें जिससे वैवाहिक गठबंधन सुदृढ़ एवं मजबूत बना रहे तथा सूर्य की साक्षी में लिए गए फेरे नवयुगल को आजीवन प्रकाशमय करते रहें। इसके लिए समिति ने निर्णय लिया कि दिन में पाणिग्रहण संस्कार को अधिक से अधिक प्रचारित प्रसारित किया जावे। गोपाल जिंदल ने प्रस्ताव रखा कि मानव मात्र में नई-नई बीमारियाँ फैल रही हैं। इसका मुख्य कारण खड़े होकर जल पीना, खड़े होकर भोजन करना तथा अशुद्ध एवं झूठा भोजन करना है। इसके लिए सर्वश्रेष्ठ पद्धति बैठकर करने की है लेकिन बफर सिस्टम को हमने अपना फैशन बना लिया है तथा इसी को श्रेष्ठ तथा गरिमापूर्ण मान लिया है जो कि गलत है। इसके लिए सामाजिक बंधुओ से व्यक्तिगत संपर्क करने का अभियान चलाया जावे जिससे लोग धीरे-धीरे दिन के फेरे तथा बैठकर भोजन करने की परंपरा को अपनावें तथा हम हमारे पूर्वजों द्वारा निर्धारित सभ्यता एवं संस्कारों को पुनर्जीवित कर सकें। इसके लिए सभी ने नगर परिषद क्षेत्र तथा आसपास के क्षेत्र में भी व्यापक प्रचार प्रसार अभियान शुरू करने का आह्वान किया। सर्व समिति से निर्णय रहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सेमिनार एवं संपर्क कार्यक्रम प्रारंभ किया जावे। इसके लिए 31 मार्च रविवार को भगवतगढ़ कुंडों पर सहभोज के साथ समाज के अधिकाधिक बंधुओं बहनों को साथ लेकर चलने का निर्णय लिया गया ।
मीटिंग में राजीव अग्रवाल, हनुमान मित्तल, कुंज बिहारी गोयल, कमलेश गोयल, ओम प्रकाश मंगल, राम अवतार मित्तल, गौरव अग्रवाल, पंकज मित्तल, गोपाल जिंदल आदि मौजूद थे।

198
5570 views